scriptजहां हुई ज्यादा शिकायतें, तुरंत नपेंगे वहां के डीएम और एसपी, सीएम योगी ने लिया ये बड़ा एक्शन | CM Yogi Adityanath statement on CM helpline number 1076 | Patrika News
लखनऊ

जहां हुई ज्यादा शिकायतें, तुरंत नपेंगे वहां के डीएम और एसपी, सीएम योगी ने लिया ये बड़ा एक्शन

सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के आधार पर फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन का आंकलन होगा।

लखनऊFeb 12, 2021 / 08:09 am

नितिन श्रीवास्तव

जहां हुई ज्यादा शिकायतें, तुरंत नपेंगे वहां के डीएम और एसपी, सीएम योगी ने लिया ये बड़ा एक्शन

जहां हुई ज्यादा शिकायतें, तुरंत नपेंगे वहां के डीएम और एसपी, सीएम योगी ने लिया ये बड़ा एक्शन

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो, बेझिझक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के आधार पर फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन का आंकलन होगा। सीएम ने साफ कहा कि तहसीलदार हो या थानाध्यक्ष, अगर जनता इनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है तो इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
ज्यादा शिकायत पर नपेंगे अधिकारी

मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन 1076 के अधिकाधिक प्रयोग के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना एवं तहसील स्तर पर जिस भी व्यक्ति की समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है, वह व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कभी भी संपर्क कर सकता है। हेल्पलाइन पर मिली ऐसी शिकायतों का तत्परता से निराकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही थाना और तहसील स्तर पर जनता की शिकायत का निस्तारण किये जाने को लेकर जिले के जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और थानेदार को जवाबदेह बनाया जाएगा। यही नहीं सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
समस्याओं की होगी रेटिंग

सीएम ने कहा कि अब थाना और तहसील स्तर पर निस्तारित हुई जनता की समस्याओं की रेटिंग भी की जायेगी, ताकि यह पता चल सके कि किस जिले में जनता की समस्याओं के निस्तारण में तेजी दिखाई जा रही है? दरअसल मुख्यमंत्री को यह पता चला था कि थाना तथा तहसील स्तर पर जनता से मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने जनता से मिलने वाली हर शिकायत के निस्तारण की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिया। जिसके तहत ही सीएम हेल्पलाइन पर थाना एवं तहसील स्तर पर निस्तारित ना हो पाने वाले प्रकरणों को जनता से प्राप्त करने का फैसला किया गया। सरकार का मानना है कि सीएम हेल्पलाइन के जरिये जनता की समस्याओं के निस्तारण में तेजी आयेगी।
https://youtu.be/t-jZ2ZbK1Qw

Home / Lucknow / जहां हुई ज्यादा शिकायतें, तुरंत नपेंगे वहां के डीएम और एसपी, सीएम योगी ने लिया ये बड़ा एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो