चुनावी साल से ठीक एक दिन पहले सीएम योगी का आशा बहुओं को तोहफा, बांटे स्मार्टफोन व बढ़ाया मानदेय
लखनऊPublished: Dec 31, 2021 04:20:20 pm
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 80,000 आशा बहुओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अगले चरण में फिर 80 हजार आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में आशा बहनों ने शानदार काम किया। नकारात्मक माहौल को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लखनऊ. चुनावी साल से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं को नये साल का तोहफा दिया। शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से सीएम योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से यहां 80,000 आशा बहनों को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। शेष 80,000 आशा बहुओं को दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि इस योजना का मकसद अनावश्यक कागजों को इकट्ठा करके बोझ कम करने का हैष उन्होंने कहा कि इससे आशा बहनों की भागदौड़ और लिखा-पढ़ी में समय और श्रम दोनों बचेगा।