
किसानों को सीएम योगी का तोहफा, 50 फीसदी कम होगा बिजली बिल
भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। योगी के चुनाव क्षेत्र को लेकर भाजपा ने एक खास प्लान तैयार किया है इस प्लान के तहत अवध व पूर्वांचल की सीटों को भी प्रभावित करने की तैयारी की गई है। प्लान के तहत विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का फायदा लेने के लिए भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ाएगी वहीं दूसरी ओर भाजपा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को कौशांबी की सिराथू स्वीट या प्रयागराज की फाफामऊ सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है।
अयोध्या में लगाई गई टीमें
भाजपा के साथ ही मुख्यमंत्री योगी के करीबियों ने अयोध्या में चुनावी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी को अयोध्या से चुनावी मैदान में उतारने के फैसले पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है।0 सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने भी मंजूरी दे दी है।
धार्मिक कार्यों कों भुनाने की तैयारी
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा मंदिरों पर किए गए कार्यों को भुनाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए बड़े नेताओं को धार्मिक नगरी से टिकट दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा 80 बनाम 20 के नारे के साथ राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम, कॉरिडोर निर्माण व भविष्य में मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि को चुनावी मुद्दा बनाने में लगी हुई है।
अयोध्या में पहले से ही रही है प्राथमिकता में
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद ही अयोध्या को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। दीपावली पर हर वर्ष दीपोत्सव और घाटों मंदिरों के साथ समूची राम नगरी के विकास पर जोर दिया गया है। ऐसे में पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने से पूरे देश में अच्छा मैसेज आएगा जिसका फायदा पूरी पार्टी को होगा। अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से आवध व पूर्वांचल की सीटों पर भी बढ़त मिलेगी।
Updated on:
13 Jan 2022 03:56 pm
Published on:
13 Jan 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
