
लखनऊ. नये साल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के देवबंद को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) कमांडो सेंटर की सौगात देंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी नये साल पर 4 जनवरी को कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे। हालांकि अभी सीएम योगी का अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन सहारनपुर जिला प्रशासन ने सीएम योगी के दौरे को ध्यान में रखते हुए तैयारियां तेज कर दी है। इस एटीएस कमांडो सेंटर में 15 तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों की तैनाती होगी और 100 से अधिक कमांडो यहां पर नियुक्त किए जाएंगे।
देवबंद में सुरक्षा का नया किला बनेगा
बता दें कि प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश एटीएस का दायरा बढ़ाने का फैसला किया। जिसके तहत सरकार ने प्रदेश में नये एटीएस कमांडो सेंटर खोलने जा रही है। इस कड़ी में देवबंद में भी आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की नई यूनिट स्थापित कर सुरक्षा का नया किला खड़ा किया जाएगा। इसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है।
पश्चिम यूपी में बनेंगे 12 एटीएस सेंटर
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अक्सर संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां सामने आती रही हैं। देवबंद में खासकर एटीएस संदिग्धों की छानबीन व तलाश करती रही है। ऐसे में देवबंद में एटीएस की अब सीधे निगाहें रहेगी। योगी सरकार आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में 12 एटीएस सेंटर बनाने की घोषणा पिछले दिनों की गई थी। इनमें से एक एटीएस सेंटर देवबंद में भी प्रस्तावित है।
देवबंद में 15 तेजतर्रार पुलिस अफसरों की होगी तैनाती
इस एटीएस सेंटर में 15 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती होगी और 100 से अधिक कमांडो यहां पर नियुक्त किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी एटीएस सेंटर का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नये साल पर 4 जनवरी को देवबंद पहुंच सकते हैं।
तालिबानी समर्थकों पर लगेगी लगाम
इस एटीएस कमांडो सेंटर के जरिए तालिबानी समर्थकों पर लगाम कसने की तैयारी भी हो रही है। जिस तरह प्रदेश में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ महीनों में धर्मांतरण के भी कई मामले सामने आए हैं। साथ ही अलकायदा मॉड्यूल के आतंकी भी लखनऊ में पकड़े गए थे। इसकी जांच एटीएस कर रही है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एटीएस को सक्रिय किया जा रहा है।
Published on:
30 Dec 2021 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
