26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदन में नोकझोंक के बाद दिल खोलकर मिले CM योगी और अखिलेश, एक-दूसरे का किया अभिवादन

Lucknow News:एक-दूसरे के सामने तल्ख अंदाज में पेश आने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव रविवार को खुशनुमा माहौल में मिले।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sakshi Singh

Feb 27, 2023

bhoj_ke_liye_jate_hue.jpg

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार दोपहर अपने सरकारी आवास पर सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को मोटे अनाज का भोज दिया। इसमें मुख्यमंत्री योगी समेत विपक्ष नेता शामिल हुए।

akhilesh.jpg

नेता प्रतिपक्ष और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव शिवपाल यादव, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, लालजी वर्मा और राजेंद्र चौधरी भी विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर भोज के लिए पहुंचे।

yogi_ji.jpg

विधानसभा में शनिवार को एक-दूसरे के सामने तल्ख अंदाज में पेश आने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव रविवार को खुशनुमा माहौल में मिले।सीएम और पूर्व सीएम ने गर्म जोशी के साथ एक-दूसरे का अभिवादन किया।

sateesh.jpg

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैंने अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि यहां सारे मेरे विधायक हैं। जब से विधानसभा अध्यक्ष बना ये इच्छा थी कि एक बार सबको घर पर आमंत्रित करना है।

विधानसभा अध्यक्ष के भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित सरकार के मंत्री और विधायक शामिल हुए।