30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 

CM Yogi in Mumbai: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस को सदन का नेता चुना गया। गुरुवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी और डिप्टी सीएम शरीक हुए। 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Dec 05, 2024

CM Yogi in Mumbai

CM Yogi in Mumbai

CM Yogi in Mumbai: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति के प्रचंड जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस को सदन का नेता चुना गया। गुरुवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शरीक हुए।

केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच पर दिखे सीएम योगी 

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता मौजूद रहे।

ब्रजेश पाठक ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार आज शपथ लेगी। इस मौके पर मैं देवेंद्र फड़णवीस साहब और उनकी पूरी टीम और एकनाथ शिंदे जी और अजित दादा को बधाई देता हूं। यूपी की ओर से मैं महाराष्ट्र बीजेपी को भी राज्य में जीत की बधाई देता हूं। डबल इंजन सरकार राज्य में बहुमुखी विकास के लिए एक मानदंड स्थापित करेगी।

सीएम योगी ने दी बधाई 

सीएम योगी ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में 'विकसित महाराष्ट्र-सुरक्षित महाराष्ट्र' की संकल्पना की सिद्धि के साथ ही राज्य सुशासन के सुपथ पर अविराम बढ़ते हुए प्रगति और समृद्धि के नवीन मानक स्थापित करेगा।

एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को दी बधाई 

सीएम योगी ने एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: 500 साल पहले जो बाबर ने किया… वही संभल में हुआ और बांग्लादेश में हो रहा है, अयोध्या में बोले सीएम योगी

महायुति की हुई जीत 

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है।