
लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी ने किया सबसे बड़ा ऐलान, राज्य कर्मचारियों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा
लखनऊ. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। सीएम योगी ने 7वें वेतनमान और जुलाई से दिसंबर 2016 तक महंगाई भत्ते के एरियर की दूसरी किस्त के भुगतान को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी के इस फैसले से प्रदेश के करीब 27 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। भुगतान इस माह के अंत तक होने की संभावना है। इससे सरकार के खजाने पर करीब 8,500 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा।
राज्य वेतन समिति की सिफारिश पर सरकार ने कर्मियों को वेतन का नकद भुगतान जनवरी 2017 से शुरू किया। एक जनवरी से दिसंबर 2016 तक बकाया वेतन व जुलाई से दिसंबर 2016 तक दो प्रतिशत महंगाई भत्ते का आधा एरियर वित्त वर्ष 2018-19 और बाकी 50 प्रतिशत का 2019-20 में करने का फैसला हुआ था।
यह भी पढ़ें - 7th Pay Commission - अब HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए से कम नहीं होगा
पहली किस्त का भुगतान हो चुका है। दूसरी किस्त के 80 फीसदी डीए का भुगतान जीपीएफ, पीपीएफ या एनएससी मं तथा बाकी 20 प्रतिशत आयकर कटौती के बाद नकद भुगतान करने की योजना है। इस संबंध में वित्त विभाग जल्दी ही शासनादेश जारी करेगा।
Published on:
03 Jun 2019 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
