18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, शिकायत मिलने पर इस विभाग के सभी तबादले किए रद्द

- UP CM Yogi Adityanath ने किए तबादले रद्द - मनमाने तरीके से हुए तबादलों पर मिली शिकायत - शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर किए तबादले रद्द

less than 1 minute read
Google source verification
up cm yogi adityanath

शिकायत मिलने पर सीएम योगी ने इस विभाग के तबादले किए रद्द

लखनऊ. यूपी के स्टांप और पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कुछ दिन पहले नियमों को ताक पर रख कर अपने विभाग में तबादले किए थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कड़े फैसले लेते हुए सभी तबादले रद्द कर दिए। इनमें समूह ख,ग,व,घ से जुड़े 300 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले शामिल हैं। मुख्यमंत्री को विभाग के कर्मियों से यह शिकायत मिली थी कि मनमाने ढंग से अधिकारियों के तबादले किए गए थे। मुख्यमंत्री ने शिकायतों के आधार पर अपने स्तर पर पड़ताल कराई और सभी तबादलों को रद्द कर दिया।

इनके हुए तबादले

विभाग की नई प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी तबादले रद्द कराने का आदेश जारी किया। इनमें उप निबंधक, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, सहायक आयुक्त सटांप जैसे अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समूह ग व घ के तबादले शामिल हैं। समूह ग के 200 और समूह ख के 100 कर्मियों के तबादले शामिल हैं। समूह घ के कर्मियों के भी तबादले बड़ी संख्या में किए गए।

इन तिथियों के तबादले निरस्त

समूह ग

10 जुलाई 2019
22 जुलाई 2019
1 अगस्त 2019

समूह घ

7 जून 2019
26 जून 2019
9 जुलाई 2019
16 जुलाई 2019
26 जुलाई 2019

समूह ख

30 जून 2019
2 जुलाई 2019
8 जुलाई 2019
1 अगस्त 2019

ये भी पढ़ें:11 पुलिस कर्मियों की टीम भी नहीं रोक पा रही अवैध खनन, आया विधायक का भी नाम