
CM Yogi Deep Fake Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम योगी के सर पर मौलाना की टोपी पहनाई गई है। वीडियो के दूसरे पैनल में एक शख्स सलाम करता नजर आ रहा है। पुलिस वीडियो की छानबीन में जुट गई है।
सबसे पहले ये वीडियो ‘प्यारा इस्लाम’ के नाम से फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट किया गया। इसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर अन्य अकाउंट पर सर्कुलेट हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ‘हिंदुत्व नाइट’ के हैंडल से ये वीडियो और ‘प्यारा इस्लाम’ के अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया। इसके साथ-साथ यूपी पुलिस, लखनऊ पुलिस, गोरखपुर पुलिस और योगी आदित्यनाथ के ‘X’ हैंडल को टैग करके कार्रवाई की मांग की गई।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो हटाया जाएगा, और इस हरकत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि अहिमामऊ निवासी नवनीत तिवारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Feb 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
