
मथुरा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (Terrorist) से लड़ते हुए यूपी का लाल रामवीर सिंह (Ramveer Singh) शहीद हो गया। सीएम योगी (CM Yogi) ने जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जनपद मथुरा (Mathura) के शहीद जवान रामवीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ने उनकी शहादत को शत शत नमन करते हुए शहीद के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें मथुरा के कोसीकलां के गांव हुलवाना निवासी रामवीर सिंह शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में वह सबसे आगे थे व कई आतंकियों उन्होंने गोलियां मारी थी।
सीएम योगी 25 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता-
सीएम योगी ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में उनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सम्पूर्ण देश वीर सपूतों के परिजनों के साथ खड़ा है।
Published on:
02 Aug 2019 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
