Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर एक्ट, 7 साल की सजा, 5 लाख का लगेगा जुर्माना, सीएम योगी ने कोरोना कैरियर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

- अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है कोरोना वॉरियर्स : मुख्यमंत्री योगी - लॉकडाउन में कुछ मुट्ठी भर लोग बन रहे कोरोना कैरियर, इनका कृत्य बर्दाश्त नहीं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Apr 29, 2020

7 साल की सजा, 5 लाख का लगेगा जुर्माना, सीएम योगी ने कोरोना कैरियर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

7 साल की सजा, 5 लाख का लगेगा जुर्माना, सीएम योगी ने कोरोना कैरियर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने और कोरोना योद्धाओं पर हमले करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के लिए कोविड-19 (कोरोना महामारी) विनियमावली में पहला संशोधन कर बड़ा बदलाव किया है और यह नियम प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके तहत मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, स्वच्छता और पुलिसकर्मियों समेत अन्य कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर पांच लाख रुपए का जुर्माना व सात साल की सजा का प्रावधान रखा गया है।

कानपुर में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है। इस घटना पर तुरंत सज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की जल्द पहचान की जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्ट एक्ट के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

गैंगस्टर व एनएसए के तहत होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से लड़ रहा है। लाखों की संख्या में कोरोना वॉरियर्स जनता की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे समय में कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती देने जैसी स्थिति है। इससे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कुछ लोग कोरोना कैरियर बन रहे हैं। कुछ लोग कोरोना वॉरियर्स पर हमले कर रहे हैं। साथ ही कहा कि कानपुर में कुछ लोगों ने दुस्साहसिक कार्य किया है। इन पर एपीडेमिक एक्ट, आपदा एक्ट के अलावा गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। इस प्रकार की अराजकता कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। यह तब है जब कोई एक टीम अपनी जान हथेली पर लेकर युद्ध स्तर काम कर रही है, उसे मुट्ठी भर लोग प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर बहुत सख्त कार्रवाई होगी।

हॉटस्पॉट इलाके में जमकर पथराव

बता दें कि कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में एक हॉटस्पॉट इलाके से पुलिस और मेडिकल की टीम 9 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। बजरिया थानाक्षेत्र का मुन्नापुरवा हॉटस्पॉट है। सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि बजरिया के जुगियाना मोहल्ले एक केस कोरोना पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार दोपहर को उनके परिवार के नौ लोगों को क्वारंटीन कराने के लिए लेने गई थी। स्वास्थ्य विभाग के टीम के निकलते ही भीड़ ने मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने मेडिकल टीम को वहां से किसी तरह सुरक्षित निकाल दिया।

भीड़ को खदेड़ा तब शांत हुआ माहौल

इससे आक्रोशित भीड़ ने थानेदार और फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया। इलाके के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। मामले की जानकारी मिलते ही सीसामऊ सीओ तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए पीएसी को भी बुलाया। पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को खदेड़ा तब जाकर माहौल शांत हो सका। इस मामले में एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नौ लोगों को क्वारंटीन के लिए लेने गई थी। इसी बीच भीड़ ने पथराव और हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन मेडिकल टीम को वहां से सुरक्षित निकला दिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। फोर्स के पहुंचते ही भीड़ घरों में छिप गई। इन सभी के खिलाफ हंगामा, बवाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की एफआईआर दर्ज की जाएगी।