
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
UP Flood Alert: यूपी में मानसून पूरी से एक्टिव है। ऐसे में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश होने की वजह से यूपी के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी को देखते हुए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने राहत आयुक्त कार्यालय को अलर्ट करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बीते तीन दिनों में भारी बारिश होने से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही आ चुकी है। कई जगहों पर लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया। वहीं दिल्ली में बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी सब को देखते हुए सीएम योगी ने राज्य के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।
24 जिलों में अब तक सामान्य से अधिक हुई बारिश
सीएम योगी ने समीझा बैठक में अधिकारियों से कहा, "बाढ़ के साथ- साथ जलभराव के निदान के लिए ठोस प्रयास हों। जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारी कार्ययोजना बनाएं। 24 जिलों में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। सभी जिलों में धाम की रोपाई सामान्य है। धान की रोपाई की प्रगति अनुश्रवण के लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाएं।"
कई नदियों के जलस्तर में बढ़ने की आशंका
सीएम योगी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश की कई नदियों के जलस्तर में बढ़ने की आशंका है। साथ ही सिंचाई, जल संसाधन के साथ-साथ राहत और बचाव से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। दरअसल, हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह में इन जिलों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश के कई जगहों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने सभी नदियों के जलस्तर की लगातार मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी की फ्लड यूनिट और आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रहने की बात कही है।
किसानों को न हो कोई समस्या
पिछले कुछ दिनों में बिजली गिरने से कई जगहों पर जन-धन की हानि की सूचना मिली है। सीएम ने कहा है कि ऐसे पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। इस साल पूर्वी उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएँ ज्यादा हो रही हैं। इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा किसानों के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा कि धान रोपाई की प्रगति अनुश्रवण के लिए बने डिजिटल प्लेटफार्म। किसानों को यूरिया का अभाव न हो इसका भी खास ध्यान रखे जाने की निर्देश दिए हैं।
Updated on:
10 Jul 2023 07:47 pm
Published on:
10 Jul 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
