26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2022 : छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर CM योगी ने अ​धिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश

Chhath Puja 2022 : छठ महापर्व पर आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्था के संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Oct 29, 2022

cm_yogi_held_meeting_with_officials_regarding_preparations_for_chhath_mahaparv.png

छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर CM योगी ने अ​धिकारियों संग की बैठक

छठ महापर्व (Chhath Mahaparv 2022) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 30 व 31 अक्तूबर को लोकआस्था का महापर्व 'छठ' मनाया जाएगा। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हर एक व्रतधारी श्रद्धालु जन को अधिकधिक सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि पर्व का आयोजन सुचारु पूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने इस साल 'स्वच्छ और सुरक्षित छठ' का संदेश लेकर लोगों की जरूरत के अनुसार सभी प्रबंध किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो : सीएम

सीएम योगी ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु परिवार के साथ सम्मिलित होते हैं। इसलिए नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित जनसुविधा के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं। सीएम ने कहा कि नदी घाटों के आसपास पर्याप्त प्रकाश प्रबंध होना चाहिए। इसके लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही नदी की गहराई के अनुसार सुरक्षित क्षेत्र का चिन्हांकन किया जाए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा का समुचित प्रबंध किया जाए।

यह भी पढ़े - Chhath Puja 2022: आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत, नोएडा में इन जगहों पर बने घाट

एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम हो तैनात : सीएम

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगे कहा कि हर शहरों में नदी, तालाब व अन्य जलाशय पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। यहां एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती होनी चाहिए। व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूजन स्थल पर महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति होनी चाहिए। साथ ही कुछ पुरुष पुलिस को सादी वर्दी में भी तैनात किया जाए। सीएम ने कहा कि जिन प्रमुख स्थलों पर छठ पूजन होता है, वहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही हर घाट पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए : सीएम

बैठक में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कई बार घाटों पर अक्सर ही पूजा के दौरान काफी भीड़ रहती है। ऐसे में कई बार छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं। इसलिए एक हेल्पडेस्क की स्थापना भी कराई जाए। इन स्थलों पर ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि छठ पर्व पर पूजन के दौरान आतिशबाजी की परंपरा है। इसलिए उनकी आस्था का सम्मान करते हुए उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आतिशबाजी भीड़भाड़ से दूर हो, ताकि पूजन सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

यह भी पढ़े - छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद में दो दिन रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर देखें

श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त बसें लगाई जाएं : सीएम

गौरतलब है कि छठ पूजा को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी उत्साह रहता है। इसी को लेकर राज्य सरकार की तरफ से लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्स बसें लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को जाने-आने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। सीएम ने इस बावत अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों के साथ प्रशासन व पुलिस के लोव सहयोगपूर्ण व्यवहार करें। बता दें कि मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व पर आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्था के संबंध में शनिवार को बैठक की थी। जिसमें छठ पूजा की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।