
कौन है वह डेढ़ कुंतल का इंसान जिसने सीएम योगी से मांगे थे मैच के फ्री टिकट
लखनऊ. इकाना का नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम का मंगलवार को लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम की जहां जमकर तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ डेढ़ कुंतल के इंसान का जिक्र भी कर दिया। उन्होंने कहा कि एक डेढ़ कुंतल के व्यक्ति कुछ दिन पहले हमारे पास आए और फ्री टिकट दिलाने की बात कही, तो मैं ने उनसे कहा कि आप इतने मोटे हो पहले अपना वजन करम करो, मेरे पास दस दिन तक रोजाना पैदल चल कर आओ फिर आपको टिकट मिल जाएगा, वे दो-तीन दिनों तक तो आए उसके बाद वे नहीं आई।
हालांकि सीएम योगी ने यह नहीं बताया कि वह शख्स कौन था। इस योगी के इस बात के बाद लोगों के बीच उस व्यक्ति के बारे में जानने की चर्चाएं जोरों पर थीं। यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-२० मैच शाम को खेला जाएगा।
इस स्टेडियम को इसी नाम से जाना जाएगा
24 साल बाद लखनऊ में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में राजधानी में इकाना स्टेडियम को बनवाया था। अब योगी सरकार ने इसका नाम बदल दिया है अब इस स्टेडियम का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है। अब इस स्टेडियम को इसी नाम से जाना जाएगा।
एसोसिएशन व प्रमोटर्स को बधाई दी
इकाना स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा सीएम योगी ने उद्घाटन समारोह में की। उन्होंने कहा कि यहां पर शहीद पथ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करवाया था। जिसके बाद निर्जन रहने वाले इस क्षेत्र में आज चहल-पहल है। प्रशासन ने स्टेडियम का नाम बदलने पर सोमवार को ही आदेश जारी कर दिया था, मंगलवार को उद्घाटन समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने नाम बदलने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन व प्रमोटर्स को बधाई दी।
Published on:
06 Nov 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
