
CM Yogi Political Analysis as PM: साल 2024 में नरेंद्र मोदी ने लगतार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। 2014 के अपने पहले कार्यकाल में भाजपा ने तय किया था कि 75 साल से ज्यादा के उम्र वाले लोग मुख्य धारा की राजनीति का हिस्सा नहीं होंगे। अब नरेंद्र मोदी रिटायरमेंट की उम्र पर पहुंच गए हैं। देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
इन सभी चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री पद को लेकर जो इशारा किया है वो राजनीतिक विश्लेष्कों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएम योगी के इस बयान पर अलग-अलग एंगल और डिस्कोर्स तय किये जा रहे हैं।
ये बातें सीएम योगी ने तब कही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पहुंचे। इन दोनों घटनाओं को जोड़कर सोशल मीडिया पर सीएम योगी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। योगी के इस बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ इसे विनम्रता भरा जवाब मान रहे हैं, तो कुछ इसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को संकेत देने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कद तेजी से बढ़ रहा है। बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ अब विकास पुरुष की छवि गढ़ने में लगे हैं। महाकुंभ का सफल आयोजन,धार्मिक पर्यटन से आर्थिक विकास की चर्चाओं के बीच उनकी सरकार उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है ।
इधर भाजपा में जेपी नड्डा के बाद अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इस पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। पार्टी में कई नामों की चर्चा है, लेकिन नागपुर में संघ नेतृत्व से मोदी की मुलाकात को इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संघ का संगठन पर प्रभाव किसी से छिपा नहीं है, और ऐसे में भाजपा अध्यक्ष के चयन में संघ की भूमिका अहम हो सकती है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भाजपा की अंदरूनी राजनीति दिलचस्प मोड़ पर है। प्रधानमंत्री मोदी संघ मुख्यालय पहुंचे, भाजपा अध्यक्ष को लेकर संशय बना हुआ है और योगी आदित्यनाथ अपनी राजनीतिक यात्रा को नए आयाम दे रहे हैं। ये सभी घटनाएं आने वाले समय में भाजपा की राजनीति को किस दिशा में ले जाएंगी, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
01 Apr 2025 11:05 pm
Published on:
01 Apr 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
