29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का आदेश, धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर दोबारा ना लगने पाए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 25, 2022

yogi_adityanath.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक सीएम योगी के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर हुई। सीएम के साथ मीटिंग में शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जोन, रेंज और जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहू। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, “कुछ जिलों में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर दोबारा से लगाए जा रहे हैं। ये स्वीकार नहीं है। सीएम योगी ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा लगाए जा रहे लाउडस्पीकर को हटाया जाए।
यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद बोले- अखिलेश अपने पिता से छिनी कुर्सी चाचा को देना चाहते

लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम

शुक्रवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ महीने पहले लोगों से बातचीत करके धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे। इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ जिलों में दोबारा से लगाए जा रहे हैं। ऐसे में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

“धार्मिक स्थल से 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए”
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए लोगों से बातचीत करिए। अगर कोई नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। इसी वर्ष अप्रैल में राज्य सरकार ने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की थी। सीएम योगी ने कहा कि इस अभियान के बाद राज्य में अब तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: चाचा शिवपाल को मिला लिया, पिता मुलायम के अधूरे सपने के लिए अखिलेश ने भरी हुंकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक आयोजन का परिसर के अंदर ही होना चाहिए। किसी भी पर्व और त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए। इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।