
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक सीएम योगी के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर हुई। सीएम के साथ मीटिंग में शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जोन, रेंज और जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहू। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, “कुछ जिलों में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर दोबारा से लगाए जा रहे हैं। ये स्वीकार नहीं है। सीएम योगी ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा लगाए जा रहे लाउडस्पीकर को हटाया जाए।
यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद बोले- अखिलेश अपने पिता से छिनी कुर्सी चाचा को देना चाहते
लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम
शुक्रवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ महीने पहले लोगों से बातचीत करके धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे। इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ जिलों में दोबारा से लगाए जा रहे हैं। ऐसे में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
“धार्मिक स्थल से 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए”
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए लोगों से बातचीत करिए। अगर कोई नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। इसी वर्ष अप्रैल में राज्य सरकार ने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की थी। सीएम योगी ने कहा कि इस अभियान के बाद राज्य में अब तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: चाचा शिवपाल को मिला लिया, पिता मुलायम के अधूरे सपने के लिए अखिलेश ने भरी हुंकार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक आयोजन का परिसर के अंदर ही होना चाहिए। किसी भी पर्व और त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए। इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
Updated on:
25 Dec 2022 09:39 pm
Published on:
25 Dec 2022 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
