
UP CM Yogi Adityanath holds meeting with officials over Auraiya accident
लखनऊ. सीएम योगी (CM Yogi) ने गुरुवार को लोकभवन (Lok bhawan) में बैठक के दौरान कई जरूरी आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं को गति दी जाए। सभी मंडलायुक्त अपने-अपने मंडलों में विकास की योजनाओं की समीक्षा करना शुरू कर दें। इसके साथ ही योजनाओं को बढ़ाने के लिए आगे की रणनीति भी बना लें तथा भारत सरकार की स्कीम के अंतर्गत रोजगार (Jobs in UP) सृजन को लेकर बन रही कार्य योजना की तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि 15 जून तक एक करोड़ मानव दिवस के सृजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके तहत मनरेगा (MNREGA), एक्सप्रेस-वे (Expressway), हाइवे, पीडब्ल्यूडी (PWD), सिंचाई विभाग, पेजयल की योजनाओं, वनीकरण सहित सभी विभागों को जोड़कर इस लक्ष्य को प्राप्त करें।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन्हीं जनपदों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, इसलिए मुख्यमंत्री का फोकस इन जनपदों पर ज्यादा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आए कामगारों एवं श्रमिकों की स्वास्थ विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर पूल टेस्टिंग की गई है। इसमें जो भी पॉजिटिव मिले हैं उनका उपचार किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। उन्हें समय पर जलपान और भोजन मिले। अस्पतालों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो। इसके साथ ही टेस्टिंग के लक्ष्य को 20 हजार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मृत्यु दर को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने यह भी सुनिश्चित किया जाए।
बाल श्रम विद्या योजना की मुख्यमंत्री कल करेंगे शुरुआत-
अवनीश अवस्थी ने बताया कि 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर सीएम श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में ‘बाल श्रम विद्या योजना’ की शुरुआत करेंगे। यह योजना श्रमिकों के बच्चों के लिए है, इसके तहत कल 2 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे।
Updated on:
11 Jun 2020 05:57 pm
Published on:
11 Jun 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
