16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Textile Hub: यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने के लिए CM योगी ने तैयार किया मास्टर प्लान

UP Textile Hub: उत्तर प्रदेश को मेगा टेक्सटाइल पार्क का तोहफा मिलने के बाद अब प्रदेश को देश के टेक्सटाइल का सबसे बड़ा हब बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 20, 2023

UP Textile Hub

सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश को मेगा टेक्सटाइल पार्क का तोहफा मिलने के बाद अब प्रदेश को देश के टेक्सटाइल का सबसे बड़ा हब बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इस मेगा टेक्सटाइल हब के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पहले ही तय करते हुए कार्ययोजना बनाना प्रारंभ कर दिया था।

मोदी सरकार की स्वीकृति के बाद तैयारियां हुई तेज
अब मोदी सरकार से इसे लेकर स्वीकृति मिल गई है तो उत्तर प्रदेश के पहले मेगा टेक्सटाइल पार्क को जल्द से जल्द विकसित कराने तैयारी तेज हो गई है। लखनऊ और हरदोई के मध्य 1162 एकड़ (लखनऊ में 903.07 एकड़, हरदोई में 259.09 एकड़) में बनने जा रहे मेगा टेक्सटाइल पार्क को संत कबीर पीएम मित्र टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क लिमिटेड के नाम से प्रसिद्धि दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: UP का ये बस स्टेशन जहां शॉपिंग से लेकर फिल्म देखने तक की है सुविधा

प्रदेश के इन जिलों को करेगा कनेक्ट
लखनऊ के मलीहाबाद तहसील के माल ब्लॉक के अटारी गांव में बनने वाले टेक्सटाइल पार्क का विशाल परिसर प्रदेश के 15 जिलों में चलने वाले वस्त्र उद्योग की सभी गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनेगा। यहां लखनऊ की चिकनकारी और जरी-जरदोजी, हरदोई और बाराबंकी का हैंडलूम, सीतापुर की दरी, उन्नाव की जरी जरदोजी, कानपुर का होजरी और टेक्सटाइल, फर्रुखाबाद की ब्लॉक प्रिंटिंग और जरी जरदोजी, शाहजहांपुर का जरी जरदोजी, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ गोरखपुर और रामपुर का हैंडलूम उद्योग, मऊ और वाराणसी का सिल्क, हैंडलूम और टेक्सटाइल क्लस्टर और गौतमबुद्ध नगर का अपैरल क्लस्टर एक ही परिसर में समाहित दिखेगा। साथ ही इन जिलों से भी ये टेक्सटाइल पार्क सीधे-सीधे जुड़ा रहेगा।