24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के बयान के बाद गूंजे भारत माता के जयकारे, लोगों ने जमकर बजाईं तालियां

'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' में सीएम योगी ने कहा कि 500 सालों बाद 'श्री राम जन्मभूमि' वापस ली जा सकती तो सिंध प्रांत भी वापस आएगा। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने ‘भारत माता’ के जयकारे लगाने लगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 08, 2023

CM yogi reached National Sindhi Convention and said Sindh state will also come back

राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे से आज लखनऊ लौटे। इसके बाद वह लखनऊ में सिंधी समाज द्वारा आयोजित 'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' में शामिल पहुंचे। वहां पर सीएम योगी ने कुछ ऐसा बयान दे दिया कि लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं लोगों ने जमकर तालियां भी बजाईं।

दरअसल, सीएम योगी सिंधि अधिवेशन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद श्रीराम जन्मभूमि को वापस लिया गया और अब उसका निर्माण भी हो रहा है। किसी दिन सिंध प्रांत भी वापस लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: महिलाओं को ज्यादा टिकट देकर विपक्ष को घेरने की तैयारी, जानें बीजेपी का प्लान

सिंधी समाज ने सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा की है: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सिंधी समाज ने सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने, भारत की राष्ट्रीयता को मजबूती प्रदान करने और अपने व्यवसाय में भी शून्य से शिखर तक बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि हमें हमेशा सज्जनों का संरक्षण करना है और दुर्जनों का सफाया भी करना है। सिंधी समाज भारत के सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सिंधी समाज ने परिश्रम और पुरुषार्थ से अपना सम्मान तो बढ़ाया ही, राष्ट्र के गौरव को भी बढ़ाने में अपना योगदान दिया है।

केदारनाथ का दर्शन करने के बाद लखनऊ पहुंचे सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड गए थे। वहां पर उन्होंने बदरीनाथ धाम और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने किए। इससे पहले सीएम योगी ने भारत तिब्बत सीमा पर स्थित आखिरी गांव माणा पहुंचे। वहीं, सीमा पर देश की रक्षा कर रहे आइटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। वहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया। रविवार को ब्रह्म कपाल में अपने पित्रों का तर्पण करने के बाद सीएम योगी बाबा केदारनाथ का दर्शन करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बाबा केदारनाथ का दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, ब्रह्म कपाल में पित्रों का किया तर्पण