18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: यूपी के कई युवा सरकारी नौकरी में नहीं जाना चाहते, जानिए सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा?

UP Politics: सीएम योगी ने कहा कि पहले नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और जातिवाद का मुखौटा लगाकर योग्यता और प्रतिभा के साथ अन्याय होता था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Apr 22, 2023

Cm yogi said Many youths of UP do not want to join government jobs google news

सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी में युवा सरकारी नौकरी में क्यों नहीं जाना चाहते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठते थे, लेकिन अब प्रतिभा को सम्मान मिलता है। यूपी पुलिस में डेढ़ लाख पद खाली पड़े थे क्योंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का रोक था।

पहले योग्यता और प्रतिभा के साथ होता था अन्याय
सीएम योगी ने कहा, “मैंने अधिकारियों से कहा कि भर्ती को लेकर जो भी कमियां थीं उसे दूर करिए। पहले प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। पहले नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और जातिवाद का मुखौटा लगाकर योग्यता और प्रतिभा के साथ अन्याय होता था।”

उन्होंने कहा, “ऐसे में हमने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए अच्छे ईमानदार लोगों की टीम तैयार की। पिछले 6 वर्षों में पुलिस विभाग में एक लाख 64 हजार से अधिक पदों को पारदर्शी तरीके से भरा गया। उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने विगत 6 सालों के अंदर जो कुछ भी किया है, उसे आप सभी के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है।

युवा ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी में नहीं जाना चाहते
सीएम ने आगे कहा, “प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है, ऐसे में साढ़े पांच लाख सरकारी नौकरी से काम नहीं चलेगा। प्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी में नहीं जाना चाहते हैं, वह अपने सेक्टर में कुछ नया करना चाहते हैं। इस पर सरकार काम कर रही है।”

यह भी पढ़ें : शादी के मंडप की जगह दूल्हा पहुंचा थाने, जानिए ऐसा क्या कर दिया कांड?

सीएम योगी ने कहा, “इसी के तहत प्रदेश के 75 जनपदों की मैपिंग कराई गई, जिसमें से 57 जनपदों के यूनीक प्रोडक्ट्स को नई पहचान दिलाई गई। वहीं, 18 जिलों के लिए भी तय किया है कि इन जनपदों के साथ भी कोई ना कोई एक प्रोडक्ट जुड़ना चाहिए।”

पहले एक्सपोर्ट 86000 करोड़ था अब दो लाख करोड़ पहुंच गया
सीएम ने आगे कहा, “ऐसे में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट कार्य योजना को लागू किया गया, जिससे उत्तर प्रदेश में साल 2017 में जहां कुल एक्सपोर्ट 86000 करोड़ था, आज वह लगभग दो लाख करोड़ तक पहुंच गया है। प्रोडक्ट को डिजाइन करने के साथ उसे पैकेजिंग से जोड़ा गया।”

यह भी पढ़ें : BJP नेता का बड़ा बयान, बोले- राज खुलने के डर से विपक्ष ने कराई अतीक-अशरफ की हत्या

सीएम योगी ने कहा, “उसे हर तरह से प्रोत्साहित किया गया। लोगों को ट्रेनिंग दी गई, उन्हे बैंकों से जोड़ा गया। इतना ही नहीं, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश के कारीगरों को टूल किट उपलब्ध कराई जा रही है।” दअरसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्धाटन समारोह को संबोधित करने के दौरान कहा है।