
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ
केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज लखनऊ के ताज होटल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम योगी ने मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाए। सीएम योगी ने कहा कि आज के समय में भारत की ओर कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता है।
उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल तैयार हो रहा है। देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयर कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट में केशव मौर्य बोले- 2024 का चुनाव महाभारत से कम भी नहीं होगा, जाने ऐसा क्यों कहा?
प्रेस वार्ता में बीजेपी के कई नेता और मंत्री रहे मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का पड़ोसी देशों से अच्छा रिश्ता कायम रखा है। आज भारत जैसे को तैसे का जवाब दे रहा है। इस दौरान प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद हैं।
31 मई को पीएम मोदी अजमेर में करेंगे रैली
मोदी सरकार के 9 सालों के सफर को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक मेगा प्रचार की योजना बनाई है। इसमें केंद्र सरकार के कामकाज और 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को राजस्थान के अजमेर में होने वाली रैली से की जाएगी। इसके साथ ही 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत भी होगी।
Updated on:
29 May 2023 09:26 pm
Published on:
29 May 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
