
घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपए सत्ता होने पर सीएम योगी बोले- इससे देश के 10.35 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
LPG Gas Cylinder: रक्षाबंधन से ठीक पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ग्राहकों को महंगाई पर बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये राहत देने का ऐलान किया है। LPG की कीमतों में कटौती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे 10.35 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
सीएम योगी ने ANI समाचार एंजेसी से बात करते हुए कहा कि प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देना और 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी देना प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला है। इससे देश के 10.35 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इससे हमारी माताओं- बहनों को अपनी रसोई चलाने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज हुए संत परमहंस दास, अखिलेश यादव से शिकायत करने लखनऊ पहुंचे
कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला
ये फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है। इस छूट का फायदा 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के पीछे इस स्कीम को गेमचेंजर माना गया था और एक बार फिर से मोदी सरकार को इससे फायदे की उम्मीद है।
Updated on:
29 Aug 2023 08:32 pm
Published on:
29 Aug 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
