scriptसीएम योगी ने कहा काबिल युवाओं की है जरूरत, राजस्व विभाग में होगी बंपर भर्ती | CM Yogi said there is a need for capable youth, there will be bumper recruitment in Revenue Department | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने कहा काबिल युवाओं की है जरूरत, राजस्व विभाग में होगी बंपर भर्ती

CM Yogi ने प्रदेश में काबिल और तकनिकी रूप से दक्ष युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में खाली पदों पर जल्दी भर्ती होने वाली है। आइये बताते हैं योगी ने क्या कहा 

लखनऊSep 13, 2024 / 09:49 pm

Nishant Kumar

CM Yogi ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ लिपिक के सभी खाली पदों पर नियुक्ति के लिए जल्दी से जल्दी प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक जैसे पदों के लिए जहां प्रमोशन रुका हुआ है, वहां जल्दी प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा है कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ है। 
आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से लेकर पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा सहित ढेरों महत्वपूर्ण प्रकरणों का समय पर निवारण हो सके, इसके लिए न केवल विभाग के खाली पदों पर नई नियुक्ति की आवश्यकता है, बल्कि आवश्यकतानुसार नए पदों का सृजन किया जाए। यही नहीं, उन्होंने राजस्व परिषद के अंतर्गत बन्दोबस्त आयुक्त (ग्रामीण) बन्दोबस्त आयुक्त (नगरीय) तथा निदेशक प्रशिक्षण का नया पद बनाने की भी जरूरत बताई है।

काबिल युवाओं की जरुरत 

शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए काबिल युवाओं की तैनाती की जानी चाहिए। नए तकनीकों को अपनाने के लिए तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में आई.टी. में माहिर लोगों की तैनाती की जानी चाहिए।

CM Yogi ने क्या कहा?

CM Yogi ने कहा कि आम जनता के कार्यों में राजस्व विभाग के कार्मिकों को प्रायः फील्ड विजिट करना पड़ता है। ऐसे में यह उचित होगा कि लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए। इसी तरह नायब तहसीलदार की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए उन्हें चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जाए। साथ ही, जीपीएस से संबंधित कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएं।
यह भी पढ़ें

UP में इस दिन बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें, बूचड़खानों पर भी लटकेगा ताला

लोगों की समस्या को जल्दी को समाधान 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आम जन से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए, अनावश्यक कहीं भी कोई काम रुका न रहे। राजस्व कार्मिकों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में आधारभूत संरचना को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर आगे कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव राजस्व सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने कहा काबिल युवाओं की है जरूरत, राजस्व विभाग में होगी बंपर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो