21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी बोले- यूपी और उत्तराखंड दो अलग-अलग राज्य हैं, लेकिन आत्मा एक ही है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड पहुंचे। वहां पर उन्होंने स्वर्गीय जनरल विपिन रावत को ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वीरता सम्मान' देकर याद किया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 24, 2023

yogi_adityanath.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड पहुंचे। पर्वतीय महापरिषद की ओर से ‘पंडित गोविंद वल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन’ में आयोजित उत्तरायणी कौथिक यानी मेला आयोजित किया गया था, जिसका आज समापन दिन था।

सीएम योगी ने कहा, “गंगा का पानी गंगासागर में तभी पहुंचेगा, जब उत्तराखंड की पहाड़ियों से होकर पानी नीचे आएगा। इसेक बाद उत्तर प्रदेश होते हुए आगे बढ़ेगा, इसलिए मैं कहता हूं कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अलग- अलग राज्य हो सकते हैं, लेकिन दोनों की आत्मा एक है।”

यह भी पढ़ें: भूकंप की आशंका: लखनऊ के हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरी, अपार्टमेंट में 15 परिवार रहता था
“राष्ट्रभक्ति का परचम लहराने के तैयार रहना चाहिए”

पर्वतीय महापरिषद की ओर से 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वीरता सम्मान' देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सम्मान बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत को दिया।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा. “उत्तराखंड वासियों को राष्ट्रभक्ति का परचम लहराने के लिए तैयार रहना होगा। जहां राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रवाद की बात आएगी तो कोई भी नागरिक समझौता नहीं करेगा। यही जनरल विपिन रावत को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।”

पद्म पुरस्कार से किया गया है सम्मानित

सीएम योगी ने कहा, “जनरल विपिन रावत का इस कार्यक्रम में आना जाना रहा है। पूरा देश उनके शौर्य, पराक्रम, रक्षा सेनाओं को समृद्ध और आधुनिक दृष्टि से दक्ष बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए हमेशा याद रखेगा। भारत सरकार उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।”

यह भी पढ़ें: केशव मौर्य बोले- अखिलेश यादव खुद को बताते हैं राम भक्त, नवेले नेता दे रहे हैं ऐसे बयान