23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: सीएम योगी का बड़ा बयान बोले- यूपी माफिया से जकड़ा हुआ था, अब इनका कोई भविष्य नहीं

UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,“राजनीति के अच्छे और बुरे चक्र के दोनों ही दौर से उत्तर प्रदेश को गुजरना पड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Apr 22, 2023

CM Yogi said UP was bound by mafia now they have no future

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “यूपी माफिया से जकड़ा हुआ था और लगता था कि अब इनका कोई भविष्य नहीं है।”

अच्छे और बुरे चक्र के दोनों ही दौर से यूपी को गुजरना पड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,“राजनीति के अच्छे और बुरे चक्र के दोनों ही दौर से उत्तर प्रदेश को गुजरना पड़ा है। 9 साल पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की बागडोर आई तो एक नई आशा एवं आकांक्षाओं के साथ देश ने बदलाव देखा।”

उन्होंने कहा, “एक समय यह प्रदेश उपद्रव में बदल गया था। प्रशासन ने पिछले छह वर्ष में जो किया उसके आप सबके माध्यम से भारत के अलग-अलग राज्यों में हमें बताना है। साल 2018 में हम लोगों ने हर जिले को उसके एक यूनिक प्रोडक्ट से जोड़ते हुए 'एक जनपद-एक उत्पाद' यानी ODOP कार्यक्रम लागू किया था।”


यह भी पढ़ें: पुलिस जब घर पहुंची तो फरार थी अफसा अंसारी, आखिर कहां है मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी?

ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,“आप देखते होंगे कि 2017-18 में हमारा एक्सपोर्ट जो केवल ₹86 हजार करोड़ का था, वह आज लगभग 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने जा रहा है।” इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

दरअसल, यूपी में बीते कुछ दिनों से कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से ही BJP सरकार पर समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल ने जमकर जुबानी हमला किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपना बयान दिया है।