24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी व सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय दिवस समारोह पर किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को लेकर जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 16, 2019

Yogi Sushma

Yogi Sushma

लखनऊ. सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को लेकर जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि प्रवासियों के लिए यूपी में कई व्यवस्थाएं हैं। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का महत्व बताते हुए मुख्य आयोजन की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- भाजपा का सपा-बसपा गठबंधन के बाद भाजपा यूपी प्रभारी का बड़ा ऐलान, 73 नहीं लोकसभा की 74 सीटें जीतेंगे यूपी से

सुषमा ने बताया प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का महत्व-

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के आयोजन के लिए वाराणसी को इसलिए चुना गया क्योंकि वह इलाहाबाद के नजदीक है और कुंभ में भाग लेने वालों को वाराणसी से इलाहाबाद तक आसानी से ला सकेंगे। इस बार प्रवासी भारतीय दिवस के लिए पिछली बार से करीब तीन गुना अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि अटल जी ने 2003 में इसे शुरू किया था। हमारी इस सरकार के दौरान पहली बार गांधी जी की सौवीं जयन्ती पर यह आयोजन हुआ। गुजरात के गांधीनगर में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया था। इस बार का 'प्रवासी भारतीय दिवस' विशेष है। उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस भी मनाया जा रहा हैं, जिन्हें हम भारतवंशी कहते हैं। हमारी कोशिश है कि प्रवासी भारतीयों के अनुभव का लाभ उठाया जाए और देश के विकास में सहयोग मिल सके। विदेश मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों की मांग थी कि कार्यक्रम का आयोजन ऐसे वक्त में किया जाए जब वह कुंभ मेले में शामिल होने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस की परेड का भी हिस्सा बन सकें। इसलिए कार्यक्रम के लिए 21 से 23 तक की तारीख तय की गई हैं। 21 जनवरी को युवा और यूपी प्रवासी दिवस मनाया जाएगा। 22 और 23 जनवरी को मुख्य आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड में कोर्ट का आया बहुत बड़ा फैसला, सना खान के बयान को दी तरजीह, आरोपी प्रशांत चौधरी के लिए बढ़ी मुसीबत

भारतीय प्रवासी काशी का भ्रमण भी कर सकेंगे- सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यूपी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि भारतीय प्रवासियों के लिए सम्मेलन किया जा सके। सम्मेलन के लिए 5,802 लोगों ने रेजिस्ट्रेशन किया है। सरकारी ने प्रवासियों के लिए पूरी व्यवस्था की है जिससे अतिथियों को कोई परेशानी न हो। सीएम योगी ने कहा कि काशी के लोगों ने भी प्रवासियों को घर में बुलाने व ठहराने की इच्छा जताई है। इसी के मद्देनजर पहली बार प्रवासियों को भारतीय परिवार में ठहराने की व्यवस्था बनाई गई है। काशी में कई टेंट भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी काशी का भ्रमण भी कर सकेंगे। सीेएम ने कहा कि हम लोगों ने उनके लिए 21 जनवरी को सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें करीब 1000 लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद उनको प्रयागराज ले जाया जाएगा।