19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने की बहुत बड़ी कार्रवाई, इन्हें किया निलंबित, लगा यह बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 24, 2019

CM yogi Keshav

CM yogi Keshav

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है। इनमें बेसिक शिक्षा (Basic Education) के सभी निदेशालय को एक छतरी के नीचे लाने का प्रस्ताव काफी अहम माना जा रहा है। वहीं 19 अन्य प्रस्तावों को भी पास किया गया है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़ी कार्रवाई के रूप में एक अधिकारी को निलंबित भी कर दिया गया है। इसके लिए भी बकाएदा प्रस्ताव लाकर मुहर लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- रामपुर उपचुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सपा ने उठाया यह कदम, इन पर हो सकती है कार्रवाई

इन्हें किया गया निलंबित-
बीते मंगलवार सीएम योगी (CM Yogi) लखनऊ में नहीं थे, जिसके चलते कैबिनेट बैठक नहीं हो पाई थी। लेकन आज हुई कैबिनेट बैठक में बीते हफ्ते की कसर पूरी हो गई। करीब 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सीएम योगी (CM Yogi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में उप निदेशक सेवायोजन के पद पर कार्यरत राजीव कुमार यादव (Rajiv Kumar Yadav) को अनुशासनहीनता (Indisciplinary Act) के मामले में निलंबित करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- शिवपाल-अखिलेश को साथ लाने के लिए मुलायम सिंह का साथ दे रहे यह पूर्व सांसद

लगा था यह आरोप-
उपनिदेशक सेवायोजन राजीव यादव (Rajiv Yadav) पर फेसबुक (Facebook) पर सरकार की आलोचना करने का आरोप लगा था। बाद में उन्हें दोषी पाया गया है। बीते वर्ष 2 जुलाई को उनके खिलाफ जांच बैठाई गई थी, जिसका अधिकारी विशेष सचिव श्रम (Special secretary labor) को बनाया गया था। तीन दिन बाद ही 5 जुलाई को राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया था, लेकिन लोक सेवा आयोग (Lok Seva Ayog) ने तय दंड को अस्वीकार कर दिया था। यूपी की कैबिनेट (UP Cabinet) ने इसे अस्वीकार करते हुए उन्हें उनके मूल पद क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी के पद पर डिमोट करने पर मुहर लगा दी।