20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- जब भी आपदा आती है तो कुछ लोग भाग जाते हैं इटली

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी जी के प्रयास से 22 जनवरी को जब रामलला विराजमान होंगे तो यहां के सभी लोगों को अयोध्या आना होगा। इसलिए मैं यहां आपको निमंत्रण देने आया हूं।"

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 17, 2023

CM Yogi targeted Rahul Gandhi said whenever problem come in country then run away to Italy

राजस्थान वासियों को सीएम योगी ने अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।

Rajasthan election 2023 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कोई आपदा आती है, तो कुछ लोग इटली चले जाते हैं जबकि कुछ लोग जयपुर आते हैं।

आदित्यनाथ का अप्रत्यक्ष तंज राहुल गांधी पर था, जो पहले भी कई बार इटली में अपनी नानी के घर जा चुके हैं। इसके साथ ही सोनिया गांधी भी, जो दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण डॉक्टरों की सलाह पर इन दिनों जयपुर में हैं।

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में आदित्यनाथ ने कहा कि रेगिस्तानी राज्य की जनता कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का मूल कारण है। इसका एकमात्र समाधान भाजपा और नरेंद्र मोदी हैं।

यह भी पढ़ें: Mandi News: छठ महापर्व पर मंडी भाव ने किया निराश, प्याज और लहसुन दाम बढ़े, आलू हुआ सस्ता

आस्था के साथ खिलवाड़ करती है कांग्रेस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोटा, बूंदी और अजमेर के केकड़ी में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस आस्था के साथ खेलती है। हम नारा लगाते थे कि 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' और कांग्रेस नेता हंसते थे और कहते थे कि हम राम मंदिर कैसे बनाएंगे।"

आदित्यनाथ ने कहा, "हमने तब नारा लगाया कि 'रामलला हम आएंगे और सबसे पहले विवादित ढांचा हटाएंगे।' इसके बाद हमने मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगाया।"

माफिया को बाहर करने के लिए लाए बुलडोजर
केकड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "जब मैं सड़क मार्ग से केकड़ी आ रहा था तो जगह-जगह गड्ढे दिख रहे थे। कुछ जगहों पर तो यह भी पता नहीं चल रहा था कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे पर सड़क। "जब एक भ्रष्ट सरकार काम करती है, तो भाई- भतीजावाद हावी होना तय है। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले इसी तरह के माफिया मौजूद थे। हम उन्हें बाहर निकालने के लिए बुलडोजर लाए।"

धार्मिक स्थलों पर पैसा खर्च करने से बचती है कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की नीति पर चलती है और धार्मिक स्थलों पर पैसा खर्च करने से बचती है। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध लगाती है कि धार्मिक स्थलों पर पैसा खर्च न हो। सागर टैक्स से मुक्ति मिले, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था हो, रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, इसके के लिए राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें।" सागर अशोक गहलोत की कैबिनेट के एक मंत्री का नाम है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मायावती भरेंगीं हुंकार, बसपा उम्मीदवारों के पक्ष के मांगेंगी वोट