
लखनऊ में इस साल छठ पूजा का उत्सव गोमती नदी के तट पर लक्ष्मण मेला मैदान में होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा में शामिल होंगे। शहर भर के अनुमानित 1.4 मिलियन भक्त छठ पूजा में शामिल होने की संभावनाएं हैं । यह आयोजन 19 और 20 नवंबर को होगा।
छठ पूजा का कार्यक्रम
यह उत्सव 17 नवंबर को 'खाय नहाए' की रस्म के साथ शुरू होगा। 18 नवंबर को भक्त उपवास रखेंगे, जिसके बाद 19 नवंबर को मुख्य पूजा होगी। सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर को उगते सूर्य की पूजा कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
18 से 20 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन
पूजा में सुचारू भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, 18 नवंबर की शाम से 20 नवंबर की शाम तक लक्ष्मण मेला पार्क के पास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। भारी वाहनों का रास्ता बदल दिया जाएगा और कार्यक्रम के प्रबंधन और भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
Published on:
16 Nov 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
