11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics 2020: नीरज और बजरंग ने जीता मेडल, सीएम योगी बोले- जय हो…

भारतीय खिलाड़ियों ने कई अलग-अलग खेलों में पदक जीत कर इतिहास रचा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Aug 08, 2021

cm_yogi_-_neeraj.png

लखनऊ. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने (Neeraj Chopra wins Gold) पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) ने ट्वीट कर बधाई दी। सीएम ने ट्वीट में लिखा, जय हो… भारत माता की जय।

यह भी पढ़ें : JOB: यूपी में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

सीएम ने लिखा, जय हो..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में बजरंग पूनिया को भी बधाई दिया। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक अर्जित कर मां भारती को अंतरराष्ट्रीय फलक पर गौरवभूषित किया है। आपकी अप्रतिम उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। आप उपलब्धियों के सतत नए आयाम स्थापित करते रहें, ऐसी कामना है। जय हिंद!

नीरज ने रचा इतिहास

एथलीट नीरज चोपड़ा ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है। ओलंपिक में भारत को 13 साल बाद दूसरा स्वर्ण पदक मिला है। पहला स्वर्ण पदक बीजिंग ओलंपिक 2008 में शूटर अभिनव बिंद्रा ने जीतकर देश को गौरवान्वित किया था।

अभिनव बिंद्रा ने रचा था इतिहास

आपको बता दें कि 13 साल पहले शूटर अभिनव बिंद्रा ने मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था। बीजिंग ओलिंपिक खेलों में वह 11 अगस्त 2008 को व्यक्तिगत स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतकर व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

पीएम मोदी भी दे रहे हैं खिलाडियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टोक्यो ओलिंपिक पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को ट्वीटर पर बधाई देने के साथ-साथ उनसे फोन पर बात करके भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने कई अलग-अलग खेलों में पदक जीत कर इतिहास रचा है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में प्रवेश से पहले सावधान, वरना लगेगा 10,000 रुपए का जुर्माना