22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM-11 Vs IAS-11  : विराट के बाद गरजा अखिलेश का बल्ला, एक रन से जीती टीम

आईएएस वीक में खेले जा रहे सीएम और आईएएस इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच इंडिया-पाकिस्तान मैच से कम नहीं है

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Mar 20, 2016

akhilesh

akhilesh

लखनऊ. आईएएस वीक में रविवार को खेला गया सीएम और आईएएस इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच इंडिया-पाकिस्तान मैच से कम नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएम-11 ने 127 रन बनाए हैं जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 50 रन बनाए हैं। इस रोमांचक मैच में सीएम11 ने IAS11 को 1 रन से मात दे दी। IAS11 के सामने 128 रन का लक्ष्य था, लेकिन वे इस लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहे। इस दौरान IAS11 ने कुल 126 रन बनाए।

बता दें कि सपा सरकार बनने के बाद से ही यूपी में आईएएस वीक की शुरुआत हुई थी। साथ ही शुरू हुआ आईएएस अफसरों और सरकार के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का सिलसिला। पिछले दो सालों से यह मैच यूपीएसआईडीसी ऑर्गनाइज करा रहा है। इस बार भी आईएएस अधिकारियों और सरकार के बीच खेले जाने वाला यह मैच एमडी यूपीएसआईडीसी मनोज कुमार सिंह और राहत आयुक्त अनिल कुमार तृतीय ऑर्गनाइज करा रहे हैं।

akhilesh match

इस मैच के आयोजन में भी पांच करोड़ खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें विधायकों, अफसरों के खाने-पीने से लेकर रहने, गाड़ियों के खर्चे तक का भुगतान यूपीएसआईडीसी को ही करना होगा।