लखनऊ. आईएएस वीक में रविवार को खेला गया सीएम और आईएएस इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच इंडिया-पाकिस्तान मैच से कम नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएम-11 ने 127 रन बनाए हैं जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 50 रन बनाए हैं। इस रोमांचक मैच में सीएम11 ने IAS11 को 1 रन से मात दे दी। IAS11 के सामने 128 रन का लक्ष्य था, लेकिन वे इस लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहे। इस दौरान IAS11 ने कुल 126 रन बनाए।