24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMS स्कूल के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी व सामाजिक कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव बैंकॉक में हुए सम्मानित

सिटी मॉंटेसरी स्कूल के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जगदीश गांधी को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' और संस्कार भारती के संरक्षक एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव को 'प्राइड ऑफ़ एशिया' अवार्ड से हाल ही में बैंकॉक में आयोजित ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया था|

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 25, 2018

CMS shcool

CMS shcool

लखनऊ. सिटी मॉंटेसरी स्कूल के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जगदीश गांधी को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' और संस्कार भारती के संरक्षक एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव को 'प्राइड ऑफ़ एशिया' अवार्ड से हाल ही में बैंकॉक में आयोजित ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया था|

यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह होटल हॉलिडे-इन, सिलॉम, बैंकाक में ग्लोबल अचीवर्स एलायंस द्वारा आयोजित किया गया था और अवॉर्ड थाईलैंड के रॉयल एक्सेलेंसी, मोम लुआंग राजदाराश्री जयंकुरा द्वारा प्रस्तुत किए गए थे। ग्लोबल अचीवर्स एलायंस के चेयरमैन डॉ कमलजीत सिंह ने बताया कि इस अवसर पर दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया था।

डॉ जगदीश गांधी को दुनिया भर में दो अरब से अधिक बच्चों और पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए एवं दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। डॉ गांधी ने कहा कि "यह मान्यता पूरे सीएमएस परिवार के लिए एक सम्मान है जो विश्व एकता के लिए काम कर रहे हैं|"

ओ. पी. श्रीवास्तव को भारतीय संस्कृति की कला को बढ़ावा देने के लिए जो निरंतर गायब हो रही हैं और उन कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए जो मंच नहीं ढूंढ सकते हैं, सभी के लिए प्लेटफॉर्म देने और उन्हें बढ़ावा देने के कार्य के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि "वह भारतीय लोक कला को लगातार आगे बढ़ने के लिए जो भी संभव हो, वह करना जारी रखेंगे।"