
Lucknow: यूपी में इन दिनों जबरदस्त ठंड का सितम जारी है। मेरठ में पिछले 24 घंटों में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक सर्दी से बुरा हाल है। मंगलवार 23 जनवरी देर रात पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की फुहार भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में गंभीर शीत दिवस और पाला पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी यूपी में घने कोहरे के आसार
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों के साथ पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। प्रदेश के कई जिलों और स्थानों पर शीत दिवस होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, कन्नौज, औरैया, हरदोई,फर्रुखाबाद, सीतापुर, कांशीराम नगर और अलीगढ़ में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर में कोहरे और कुछ जगहों पर शीत दिवस का अलर्ट है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बदायूँ, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, कानपुर, जालौन, झांसी, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती और अमेठी में कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
24 Jan 2024 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
