21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में ठंड का सितम जारी, 41 जिलों में कोहरे और शीत दिवस का रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार 26 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
up cold day

यूपी में आज का मौसम

Lucknow: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार 26 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं। सहारनपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर समेत राज्य के 41 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अगले तीन दिन ठंड से राहत नहीं
यूपी में 27,28 और 29 जनवरी को भी घना कोहरा छाए रहने और गंभीर शीत दिवस की संभावना है। न्यूनतम तापमान में भी फिलहाल कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में मामूली सी बढ़त हो सकती है। प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर और चुर्क में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में शीतलहर का प्रकोप जारी, ठंड से छूटी कंपकंपी, अगले 5 दिन राहत के आसार नहीं

प्रदेश के इन जिलों रेड अलर्ट
यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, इटावा, औरैया, बहराइच, आगरा,जालौन, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर,गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में घने कोहरे और गंभीर कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: बच्ची को किडनैप कर oyo में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने सुनाई पीड़ा की दास्तां