29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई से लौटे और फिर चुपके से कमरे में घुस गए लड़का-लड़की, दोनों का वीडियो हो रहा वायरल

लोगों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और फिर...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 06, 2017

farrukhabad

फर्रुखाबाद. कांशीराम कॉलोनी के खाली पड़े आवास मजनुओं की अय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां जवान लड़के-लड़कियां आते हैं और घंटों खाली पड़े आवासों में मौज-मस्ती करते हैं। कई बार कॉलोनी के लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कॉलेज और कोचिंग जाने लड़के-लड़कियां किसी की नहीं सुनते।

रविवार को कॉलोनी वालों ने एक प्रेमी जोड़े को मौजमस्ती करते रंगे हाथ पकड़ लिया। वो दोनों कोचिंग पढ़कर सीधे कांशीराम कॉलोनी पहुंचे और खाली पड़े एक आवास में घुसकर मौज-मस्ती करने लगे। स्थानीय लोगों को भनक लगी तो दनदनाते हुए कमरे में घुस गए। इसके बाद वहां जो दिखा, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों (लड़के-लड़कियां) आपत्तिजनक हालत में थे। गुस्साए लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों का लाइव वीडियो भी बना लिया।

लोग बोले- माता पिता भी जिम्मेदार
लोगों ने आज की बिगड़ती युवा पीढ़ी के लिए माता-पिता की परवरिश को भी जिम्मेदार ठहराया। लोगों का कहना था कि जब घरवाले बेटे-बेटियों को कोचिंग भेजते हैं, अच्छी बात है। लेकिन उन्हें समय सीमा का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर कोचिंग छूटने के घंटों बाद भी उनकी बेटी घर नहीं पहुंचती है तो उन्हें पता करना चाहिए। कई बार तो लड़के-लड़कियां दोस्त /सहेली के घर में होने का झूठ बोलकर बच जाती हैं। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी कि उन्हें बिगड़ने से बचाएं। उन्हें जानना चाहिए कि मेरी बेटी रोज-रोज घर लेट से क्यों आती है। ऐसा करने से कुछ भी गलत करने से पहले उनके मन में शंका बैठी रहेगी।

इंटरनेट भी कम जिम्मेदार नहीं
समाजसेवियों की मानें लड़के-लड़कियों के बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल और इंटरनेट है। गांव हो या शहर हर जगह नाबालिग बच्चे भी एन्ड्रॉयड फोन लिए घूमते हैं। बच्चे घरवालों को बताते हैं कि वे मोबाइल के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर बच्चे गलत संगत में पड़कर उसका अनुचित प्रयोग ही करते हैं। आज हमारी युवा पीढ़ी किस ओर जा रही है? कांशीराम कॉलोनी में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवती के मामले से स्पष्ट है। समाजसेवियों का मानना है कि अपने बढ़ते बेटे-बेटियों की काउंसिलिंग बहुत जरूरी है। साथ ही माता-पिता को ध्यान भी रखना होगा।

देखें वीडियो-