
exclusive wedding photos
लखनऊ. हास्य अभिनेता व बॉलीबुड के कॉमेडी अभिनेता राजपाल यादव की बेटी ज्योति यादव की शादी रविवार 19 नवंबर को उनके पैतृक गांव कुंडरा मंडा तहसील जिला शाहजहां में धूमधाम से संपन हुआ। राजपाल ने अपने दामाद के रूप में आगरा(यूपी) के एक बैंक मैनेजर को चुना है। इस शादी समारोह में फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक कई लोग शामिल हुए। वहीं राजपाल यादव की बेटी की सहेलियां जीजा की झलक पाने के लिए बेताब दिखी।
ज्योति उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। इनके जन्म के वक्त ही करुणा की मौत हो गई थी। बता दें, ये शादी राजपाल के पैतृक गांव यूपी के शाहजहांपुर में हुई है।
इस शादी में राजपाल के मित्र व बालीबुड अभिनेता आशुतोष राणा समेत कई फिल्मी सितारें शामिल हुए। वहीं पूर्व सपा नेता व मुलायम के करीबी अमिर सिंह भी देखें।
बता दें कि इटावा के रहने वाले कुशगवां अहिरान में हाकिम सिंह यादव के बेटे संदीप यादव के साथ तय हुई है। संदीप यादव आगरा में सहकारी बैंक में कैशियर हैं। राजेश ने बताया कि शादी में कई बालीबुड व राजनीति से जुड़े लोगोंं को आमंत्रित किया गया है, जिनके आने की प्रबल संभावना है।
एेसे मिला राजपाल को दूसरा प्यार
राजपाल यादव ने 10 जून 2003 को राधा से दूसरी शादी की थी। दोनों की हनी नाम की बेटी भी है । राजपाल 'हीरो' फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे, जहां कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबस के जरिए उनकी राधा से मुलाकात हुई थी। कनाडा में जन्मीं राधा को राजपाल पहली नजर में ही पसंद आ गए थे। दोनों की हाइट में दो इंच का मामूली फर्क है, इसके बावजूद दोनों की बॉन्डिंग बेहतरीन है।
राधा के मुताबिक, "मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची थी, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे। उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह करवाया था, जैसा कि कनाडा के उस होटल जैसा था, जहां हम पहली बार मिले थे।
Updated on:
20 Nov 2017 03:34 pm
Published on:
20 Nov 2017 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
