6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के हालात में सुधार, डॉक्टरों ने बताई होश न आने की वजह

Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत में दुआओं का असर होता दिख रहा है। हालात में सुधार हुआ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Aug 24, 2022

 Comedian Raju Srivastava condition improves doctors told reason lack of consciousness

Comedian Raju Srivastava condition improves doctors told reason lack of consciousness

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उनका बीपी व हार्ट बीट नियंत्रित होने से जल्द ही और स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट के बाद डाक्टरों की टीम ने जल्द ही हालत और सुधरने के संकेत दिए हैं। वहीं, डॉक्टर्स के अनुसार राजू को होश इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है। यदि राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाता है तो उन्हें होश में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

दिल्ली के एम्स अस्पताल में 14 दिन से वेटिलेटर पर चल रहे राजू श्रीवास्तव की हालत हर दिन सुधर रही है। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना का कहना है कि परिवार वाले इलाज से संतुष्ट हैं। देश व विदेश में चल रही दुआएँ काम आ रही है। जल्द ही राजू भैया ठीक होकर बीच में होंगे। दिल्ली में मौजूद करीबी होटल में रहकर उनका हाल ले रहे हैं। करीबियों का कहना है कि हर दिन सेहत में सुधार हो रहा है। डाक्टर अच्छे संकेत दे रहे हैं। उन्हें नली से दूध व जूस दिया जा रहा है। ब्रेन का इलाज चल रहा है। शऱीर के अन्य सभी अंग ठीक है। वहीं, करणी सेना भारत संगठन के कार्यकर्ताओं ने शास्त्रीनगर स्थित जवाहर पार्क में ईश्वर से राजू श्रीवास्तव की सेहत में जल्द से जल्द सुधार करने की गुहार की।

यह भी पढ़े - तेंदुलकर, सहवाग और ब्रायन लारा समेत दिग्गज क्रिकेटर खेलेंगे 'द रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज', UP में होगा ऐतिहासिक Cricket Match

सुनील पाल ने दिया अपडेट

सुनील पाल ने कहा, "जहां तक मुझे पता है, वह पॉजिटिव साइन दे रहे हैं। वह ठीक हो रहे हैं। बाकी सब प्रार्थनाओं पर निर्भर करता है। हमें सकारात्मक सोचना होगा। उनका शरीर अलग-अलग तरीकों से प्रतिक्रिया दे रहा है। भगवान की कृपा से, अभी, वह स्थिर हैं। चलो सर्वश्रेष्ठ के लिए आशा करते हैं।"

यह भी पढ़े - नाबालिग का पेट लोग समझ रहे थे प्रेगनेंट जब हुआ ऑपरेशन तो दंग रह गए लोग