
Common University Entrance Test File Photo
12वीं पास वालों के लिए अच्छी खबर है। देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और 72 साझा यूनिवर्सिटी के लिए ग्रेजुएशन की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की परीक्षा आयोजित की जानी है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर 22 मई की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 भाषाओं में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अब तक पांच लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से लगभग 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके बाद दिल्ली से 47 हजार और बिहार और हरियाणा से 18 हजार आवेदन लिए जा चुके हैं। परीक्षा पैटर्न 12वीं के सिलेबस पर आधारित होगा।
4 हिस्सों में होगा एग्जाम
एंट्रेस एग्जाम चार हिस्सों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के सेक्शन 1ए और 1बी के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा जबिक पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए प्रत्येक अनुभाग के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय मिलेगा। सेक्शन IA में कुल 13 भाषाएं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू), सेक्शन IB (20 भाषाएं), सेक्शन II (27 डोमेन विशिष्ट विषय) और सेक्शन III (सामान्य परीक्षा)।
बढ़ाई गई आवेदन की लास्ट डेट
सीयूईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 मई तक कर दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह जानकारी दी है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हम साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 22 मई तक बढ़ा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि इससे छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो सकेगा।’’ यूजीसी के अनुसार, सीयूईटी के लिये आनलाइन आवेदन करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 है। वहीं फॉर्म में किसी तरह के सुधार करने के लिये 25 मई से 31 मई तक मौका दिया जायेगा।
जानें क्या है परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में दाखिला के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा में सभी प्रश्न 12वीं के सिलेबस से पूछे जाएंगे। सीयूईटी सिलेबस 12वीं के एनसीईआरटी बुक्स पर आधारित होता है। परीक्षा की तारीख जल्द ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
Updated on:
08 May 2022 07:03 pm
Published on:
08 May 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
