
Communist Party State Secretary Mandal Hiralal Yadav
लखनऊ, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य सचिव मण्डल हीरालाल यादव ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का जो घोषणा की गई है। वह किसानों के साथ बड़ा धोखा है। ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी और सरकारी उपेक्षा के कारण किसान बहुत ही बुरी स्थिति में पहुंच गया है और तबाह हो रहा है, यह सरकार उसके साथ संवेदनहीनता का प्रदर्शन कर रही है और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के नाम पर झूठ बोल रही है।
सरकार की यह घोषणा कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 तथा 83 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है, बिल्कुल झूठ है। उदाहरण के लिए धान की कीमत को ही ले लिया जाये तो वर्ष 2019-20 में लागत मूल्य के साथ 50 फीसदी लाभ जोड़ने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम 2583 रूपये प्रति कुंतल होना चाहिए जबकि सरकार ने 2020-21 के लिए 1868 रूपये न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। राज्य सचिव मण्डल ने किसानों के साथ मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे इस भद्दे मजाक और धोखाधड़ी का विरोध करते हुए समुचित न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है।
Published on:
02 Jun 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
