17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

QR कोड से करें शराब की ओवररेटिंग और तस्करी की शिकायत, तत्काल होगा एक्शन

Excise Department's QR Launched:शराब की ओवररेटिंग और तस्करी आदि की शिकायतों के लिए सरकार ने क्यूआर कोड लॉच कर दिया है। अब क्यूआर कोड से की गई शिकायतों पर आबकारी विभाग को 24 घंटे के भीतर एक्शन लेना ही पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 28, 2025

Now people can complain about overrating in liquor shops by scanning QR code

शराब तस्करी और ओवररेटिंग की शिकायत के लिए क्यूआर कोड लॉच हो गया है

Excise Department's QR Launched:शराब की ओवररेटिंग  और तस्करी से परेशान लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए उत्तराखंड में सरकार ने क्यूआर कोड लॉच कर दिया है। शराब की ओवररेटिंग के साथ ही शराब तस्करी और अन्य शिकायतों को मौके से ही सीधे आबकारी विभाग को भेजा जा सकेगा। यह क्यूआर कोड आबकारी विभाग के सभी लाइसेंसी प्रतिष्ठानों के साथ ही कार्यालयों पर भी चस्पा किया जाएगा। आबकारी मुख्यालय में प्रमुख सचिव एल फैनई ने क्यूआर कोड को लांच किया। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड से त्वरित रूप से शिकायत करने के साथ ही उनका निस्तारण भी तेज होगा। जब भी कोई व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो साथ ही उस जगह की लोकेशन भी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। बता दें कि राज्य के अधिकांश शराब के ठेकों पर जमकर ओवररेटिंग की जाती है। एक-एक बोतल में प्रिंट रेट से सौ से दो सौ रुपये तक अधिक वसूले जाते हैं। मौखिक शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होती थी। इसी को देखते हुए अब क्यूआर कोड लॉच कर दिया गया है।

वीडियो भी कर सकेंगे शेयर

क्यूआर कोड स्कैन करने से तमाम फायदे होंगे। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के मुताबिक क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद कोई भी व्यक्ति उसके माध्यम से शिकायत भेज सकता है और वीडियो भी साझा कर सकता है। क्यूआर कोड में दर्ज शिकायत या सुझाव सीधे विभागीय कंट्रोल रूम तक पहुंचेंगे। प्राप्त शिकायतों की समय-समय पर उच्चाधिकारी समीक्षा भी करेंगे। इस नए सिस्टम से शराब माफिया पर नकेल कसी जाएगी। साथ ही ओवररेटिंग पर भी अंकुश लगेगा।

ये भी पढ़ें-New Chief Secretary:वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन बने मुख्य सचिव, एक अप्रैल को लेंगे चार्ज