19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आय से अधिक संपत्ति मामले में सपा MLA के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत

लोकायुक्त से की गई शिकायत में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा विधायक ने पिछले चार साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Apr 17, 2016

crime

crime

अम्बेडकरनगर.जिले की आलापुर विधानसभा सीट से सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ती दिखाई पड़ रही हैं। विधायक के खिलाफ उन्हीं के क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में राज्यपाल और लोकायुक्त से जांच कराकर कार्रवाई करने की शिकायत की है।

आलापुर तहसील क्षेत्र के राजेपुर शहरयार पुर निवासी अजय कुमार सिंह ने सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत राज्यपाल और लोकायुक्त से की है। लोकायुक्त से की गई शिकायत में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा विधायक ने पिछले चार साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है।

वहीं, विधायक चुने जाने से पहले भीम प्रसाद सोनकर एक सामान्य परिवार के व्यक्ति थे और उनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है। अपने आरोप में अजय कुमार सिंह ने बताया है कि 2012 से 2015 के बीच आलापुर क्षेत्र में विधायक ने कई जमीनों का बैनामा अपने परिवार के सदस्यों के नाम से कराया है।

शिकायत में भूमि खरीदने का ब्यौरा भी उन्होंने दिया है। भीम प्रसाद सोनकर के परिवार के नाम अम्बेडकर नगर के अलावा लखनऊ के भरवारा में भी अज्ञात संपत्ति खरीदे जाने की जानकारी उन्होंने दी है। इसके अतिरिक्त इन्ही चार सालों में कई लग्जरी गाड़ियों और ट्रैक्टर खरीदने का भी हवाला शिकायतपत्र में है। माना जा रहा है कि यदि अजय कुमार की शिकायतों पर लोकायुक्त और राज्यपाल की तरफ से कोई जांच कराई गई तो विधायक भीम प्रसाद सोनकर की मुश्किलें विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें

image