
कांग्रेस- AAP ने की मांग, अगर नमाज नहीं तो RSS की शाखाओं पर भी लगे रोक
लखनऊ. नोएडा के एक पार्क में नमाज पर रोक लगाने के विवाद पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरएसएस की शाखों पर रोक लगाने की मांग की है। यूपी कांग्रेस की विचार कमेटी के अध्यक्ष संपूर्णानंद ने डीजीपी को पत्र लिखकर ये मांग की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ नमाज के लिए यह नियम क्यों है? आरएसएस शाखाओं के लिए क्यों नहीं। संपूर्णनंद के मुताबिक 'मैंने डीजीपी को पत्र लिखा है कि यह नियम आरएसएस की शाखा के लिए क्यों लागू नहीं होता, सिर्फ नमाज पर ही सार्वजनिक जगहों में पाबंदी क्यों है? यह यूपी प्रशासन की तरफ से एक अनावश्यक आदेश है।'
बता दें कि तीन दिन पहले अथॉरिटी के पार्क में नमाज और अन्य किसी तरह के धार्मिक आयोजन को लेकर नोएडा पुलिस ने इंडस्ट्रियल में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस भेजा था। पुलिस ने कहा था कि अगर पार्क में कोई नमाज पढ़ता देखा गया तो पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी और उसी पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को सेक्टर 58 के अथॉरिटी पार्क में नमाज पर रोक के बाद बुधवार को सेक्टर 37 में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भागवत कथा के आयोजन को रोक दिया था, जिसके बाद महिलाएं कीर्तन करने लगी थीं।
आप ने भी की मांग
आम आदमी पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर प्रदेश की योगी सरकार से पूछा है कि पार्को व सार्वजनिक स्थलों पर आरएसएस की शाखा लगाने पर प्रतिबंध सरकार कब लगाएगी । आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा की जबकि पूजा प्रार्थना इबादत हमें मानवीय संवेदनाओं और आपसी सौहार्द का पाठ सिखाती है हिंसा के रास्ते पर नहीं ले जाती है, उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर लोगो कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुये कहां कि श्रीमद् भागवत कथा नमाज पढ़ने जैसे धार्मिक कार्यक्रम को सार्वजनिक जगहों पर किए जाने पर रोक लगा रही है। प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन ने नोएडा के एक पार्क में नमाज़ के बाद अब ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन ने श्री मदभागवत कथा के आयोजन को भी रोक दिया है।
कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में अपना 134वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर राज बब्बर को “गार्ड ऑफ ऑनर” देकर सम्मानित किया गया। वहीं, राज बब्बर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि आज हमारा सामना ऐसे लोगों से है, जिनका कोई इतिहास नहीं। वो पहले भी एक गिरोह की तरह थे, आज भी गिरोह की तरह ही काम कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ मनमोहन सरकार की योजनाओं को ही नहीं चुराया, हमारे महापुरुषों की भी चोरी कर रहे हैं और आज के वर्तमान को परोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और उसकी सोच की सरकारों की सबसे बड़ी समस्या है कि वो पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनके आदर्शों पर बनी हुई इस देश नींव को वो तोड़ना चाहते हैं। वो हमारे इतिहास में घुसकर पंडित नेहरू और पटेल के तनाव की मनगढ़ंत कहानियों को पैदा कर रहे हैं।
Published on:
28 Dec 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
