23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूपुर शर्मा केस: कांग्रेस बोली- BJP सरकार को मांगनी चाहिए

उत्तर प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट का कमेन्ट एक प्रकार से पूरी सरकार पर सवालिया निशान है। इस मामले पर खुद भाजपा सरकार को माफी मांगनी चाहिए।    

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jul 01, 2022

delhi_bjp_leader_nupur_sharma.jpg

Ex BJP Spokesperson Nupur Sharma First Reaction on his Suspension

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, न्यायालय ने उचित रूप से भाजपा प्रवक्ता को देश में भावनाओं को भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसके लिए नूपुर शर्मा पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने तथाकथित रुप से यह भी टिप्पणी की है कि, उनके द्वारा दिया गया भड़काऊ बयान ‘उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ के लिए जिम्मेदार है। न्यायालय की पीठ द्वारा उन्हें उनके दंभी, हठी व्यवहार वाले तथा उनके बेपरवाह प्रकृति के माफीनामे के लिए भी चिन्हित किया। गौर करने योग्य बात यह है कि सर्वोच्च न्यायालय ने उनके अधिवक्ता को पूछा कि क्या उनको खतरा है, अथवा उन्होंने पूरे राष्ट्र को खतरे में डाल दिया है? कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट की इस बात से सहमत है और हमारी मांग है की इस मामले पर खुद भाजपा सरकार को माफ़ी मांगनी चाहिए। क्योंकि भाजपा ध्रुवीकरण और राजनीति के लिए ऐसा अक्सर करती रहती है।

न्यायालय ने पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा प्रवक्ता के साथ किए जा रहे विशेष व्यवहार को भी उजागर किया और पूछा कि क्या उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है? सर्वोच्च न्यायालय की ये टिप्पणी सारे देश की भावनाओं को प्रतिबिंबित करती है, जिस से सत्तारूढ़ दल को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को आईना दिखाते हुए इसकी कार्रवाई की मौलिक कुरूपता को उजागर किया है। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है कि भाजपा सांप्रदायिक भावनाएं भड़काकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करना चाहती है। आज सर्वोच्च न्यायालय ने उन सभी लोगों के संकल्प को सुदृढ़ किया है जो इन विनाशकारी, विभाजनकारी विचारधाराओं के विरुद्ध लड़ रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ऐसी ध्रुवीकरण में संलिप्त राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी, जो कि राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्र को अराजकता के अंधेरे में झोंकना चाहते हैं और सभी भारतीय नागरिकों को इनके विकृत कारनामों के परिणामों को भुगतने के लिए मजबूर करना चाहते हैं।

यह भी पढे: इटावा की पांच नदियों का संगम, क्यों बन रही लोगों की पहली पसंद