
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने यूपी की दो सीटों मथुरा और सीतापुर पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस ने मथुरा सीट पर मुकेश धनगर को टिकट दिया है। मथुरा से पहले बॉक्सर विजेंदर को उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी, लेकिन बुधवार को ही वह बीजेपी में शामिल हो गए।
वहीं, सीतापुर में कांग्रेस ने नकुल दूबे की जगह राकेश राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया है। यूपी में कांग्रेस को अभी अमेठी, रायबरेली और प्रयागराज सीट पर उम्मीदवार का एलान करना है।
मथुरा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश धनगर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के सामने चुनावी मैदान में होंगे। हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा सीट से चुनाव लड़ेंगी। पिछले दो चुनावों में हेमा मालिनी ने मथुरा सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौड़ का सीतापुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेश वर्मा से मुकाबला होगा। राजेश वर्मा 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। इस बार फिर बीजेपी ने राजेश वर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।
Updated on:
03 Apr 2024 10:15 pm
Published on:
03 Apr 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
