
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची। इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “जिस तरह लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसे देखते हुए राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री बनना चाहिए।”
पवन खेड़ा के बात का कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, “2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे और 85% वोटों से जीतेंगे। 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।”
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अखिलेश बोले- दोनों को हार की चिंता सता रही है
“राहुल गांधी का पद से कोई मोह नहीं”
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी को पद की लालच नहीं है। अगर उन्हें पद की लालच होता, तो वे 2004 से 2014 तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री बन जाते। वे भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोड़ने के लिए कर रहे हैं।”
“भारत जोड़ो यात्रा में 3 लाख लोगों के साथ होंगे शामिल”
प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “3 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद पहुंचेगी। उस समय वह भी लाखों की संख्या में पहुंचकर भाग लेंगे।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए जारी की गई एडवाइजरी पर अजय राय ने कहा, “राजस्थान में क्यों नहीं रोकी जा रही है, जन आक्रोश यात्रा? वहां भी तो यात्रा चल रही है। बीजेपी राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है।”
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अखिलेश बोले- दोनों को हार की चिंता सता रही है
कांग्रेस नेता अजय राय इससे पहले अमेठी सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी ने उन पर हमलावर हो गई थी। माफी मांगने की बात कर रही थी। अजय राय अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि ये बनारस की आम-बोलचाल भाषा है। इसलिए माफी नहीं मागूंगा।
Updated on:
24 Dec 2022 10:13 pm
Published on:
24 Dec 2022 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
