सीएम योगी के मुरीद हुए कांग्रेस विधायक, कहा योगी जी की पूजा करता हूं
कांग्रेस लगातार भाजपा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रही है, लेकिन रायबरेली के हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक को उनमें भगवान नजर आते हैं।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
रायबरेली. कांग्रेस लगातार भाजपा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रही है, लेकिन रायबरेली के हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक को उनमें भगवान नजर आते हैं। विधायक राकेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसा ईमानदार और पूजनीय मुख्यमंत्री शायद ही किसी प्रदेश में होगा। राकेश सिंह ने कहा कि मैं योगी जी को भगवान से कम नहीं मानता। मैं उनकी पूजा करता हूं। योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष भी आरोप नहीं लगा सकता। मैं तो उन्हें ईश्वर से कम नहीं मानता हूं। कांग्रेस विधायक इतने पर ही नहीं रुके और बोले कांग्रेस में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसकी तुलना योगी जी से की जा सके।
ये भी पढ़ें- ठंडी हवाओं से लुढ़का पारा, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 14 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
विधायक राकेश सिंह एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई हैं। दिनेश प्रताप सिंह भाजपा में है। देखना रोचक होगा कि कांग्रेस विधायक के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में ऐसे स्वर कांग्रेस आलाकमान पर क्या असर डालेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज