31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान प्रतापगढ़ी ने माफिया के तारीफ में पढ़े कसीदे, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। इस वीडियो में इमरान माफिया अतीक अहमद के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 30, 2023

Congress MP Imran Pratapgarhi praise of mafia atique ahmad

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

माफिया अतीक अहमद पिछले कई दिनों से चर्चा में है। मंगलवार को अतीक अहमद को 17 साल पुराने उमेशपाल अपहरण केस में सजा सुनाया गया है। अतीक अहमद समेत 3 लोगों को उम्र कैद की सजा हुई है और उनके भाई अशरफ समेत 7 लोग बरी हुए हैं। अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

अतीक के सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इमरान एक मुशायरे में अतीक अहमद की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। जिसे लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

"तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा"

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी को जो वीडियो वायरल हो रहा हा। इसमें वह कुछ इस तरह बोल रहे हैं- “ये एक शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा। इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा।”

जानकारी के अनुसार इमरान का यह वीडियो 7 साल पुराना है। उस समय इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस के सदस्य भी नहीं थे। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग इमरान पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।

शलभ मणि त्रिपाठी ने इमरान पर साधा निशाना

देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि, खूंखार अपराधी अतीक का यशगान सुनिए, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ज़ुबान से, ये है राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र !!.