16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने 5 मुद्दों पर योगी सरकार से पूछे कई सवाल, कहा- एक भी वादा नहीं किया पूरा

"जनता से किया धोखा, लोककल्याण संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा नही किया भाजपा सरकार ने."  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 11, 2021

congress.jpg

congress

लखनऊ. कांग्रेस ने रविवार को भाजपा के अपराध, रोजगार, किसान, शिक्षा जैसे मुद्दों के लेकर सवाल किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला व कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी कर जितने वादे किये थे उसको पूरा करने में वह पूरी तरह विफल हुई है। उसने जनता को भ्रमित कर उसके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जवाबदेही से भाग रहे हैं, कांग्रेस योगी सरकार से 5 सवाल जनता की तरफ से प्रतिदिन करेगी और सरकार को जवाब देना चाहिये।

अपराध नियंत्रण पर जवाब दे सरकार-
उन्होंने कहा कि महिलाओं, बेटियों के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती रोकने का वादा किया था। महिला सुरक्षा के लिये अवंती बाई, झलकारी बाई और उदा देवी बटालियन बनाने का वादा था। निर्भया फंड का उपयोग न करने में देश में उत्तर प्रदेश को एक नम्बर पर पहुंचा दिया, महिलाओं को शसक्त बनाने का वादा था। उसपर सरकार जवाब दो।

भर्तियां/रोजगार का क्या हुआ-
धीरज गुर्जर ने कहा कि 5 वर्षों में 70 लाख रोजगार देने का वादा था। सरकार बनते ही 90 दिनों में सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का वादा था। पुलिस में सभी तरह के रिक्त पदों को भरने का वादा था। आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करने का वादा था-69 हजार शिक्षक भर्ती में फिर आरक्षण घोटाला कैसे हुआ। पारदर्शी भर्तियों का वादा था, फिर ग्राम्य विकास विभाग की सन् 2018 की 1953 पदों की भर्तियों के परिणाम निरस्त कर युवाओं का भविष्य चैपट क्यों किया। सरकार जवाब दे।

कृषि के लिए क्या किया-
धीरज गुर्जर ने आगे पूथा आलू, प्याज और लहसुन का समर्थन मूल्य घोषित करने का वादा था। उसका क्या हुआ। कृषि के लिये बिजली कम मूल्य पर देने का वादा था। सभी किसानों को एनर्जी एफिशिएंट पम्प देने का वादा था। 3 साल में सभी किसानों को साॅइल हेल्थ कार्ड देने व आमदनी दो गुनी करने का वादा था। आवारा पशुओं से फसल बचाने का वादा था। इस पर जवाब दे सरकार।

युवा/छात्र से वादा पूरा नहीं-
उन्होंने कहा कि कालेज में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को लैपटॉप देने का वादा था। स्वामी विवेकानन्द युवा इंटरनेट योजना के तहत 1 जीबी इंटरनेट प्रतिमाह मुफ्त देने का वादा था। आईटी, बीपीओ, लॉजिस्टिक, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन आदि स्किल केंद्रित कौशल विकास केंद्र प्रत्येक तहसील में स्थापित करने का वादा था।
कौशल विकास केंद्रों से युवाओं को रोजगार के लिये प्लेसमेंट का वादा था। आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण स्पोर्ट्स यूनिर्सिटी बनाने का वादा था

शिक्षा को लेकर यह किए थे वादे-
उन्होंने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का वादा था।
प्रत्येक जनपद में एक इंजीनियरिंग अथवा पॉलिटेक्निक कालेज स्थापित करने का वादा था। 10 नए अंतर्राष्ट्रीय मानक के विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा था। प्राइवेट स्कूलों की फीस व्यवस्थित करने का वादा था।
सरकारी स्कूलों, कालेजों के आधुनिकीकरण का वादा था। क्यों वह पूरे नहीं हुए।