14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट, कानपुर, सुल्तानपुर से इन्हें मिला टिकट, राजबब्बर यहां से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 13, 2019

congress

congress

लखनऊ. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इनमें महाराष्ट्र के 5 तो वहीं यूपी की लोकसभा सीटों के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। सावित्रीबाई फुले और रामलाल राही की पुत्रवधू को भी कांग्रेस ने चुनाव में मौका दिया है। साथ ही सचान को भी उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को मुरादाबाद से टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट की तरह कांग्रेस की इस लिस्ट में भी अधिकतर पुराने ही चेहरे देखे जा रहे हैं। देखें पूरी लिस्ट-

- नगीना (सुरक्षित) से ओमवति देवी जाटव

- मुरादाबाद से राजबब्बर

-खीरी से जफर अली नकवी,

-सीतापुर से कैसर जहां

-मिश्रिख से मंजरी राही

-मोहनलालगंज (सुरक्षित) से रमाशंकर भार्गव

-सुलतानपुर से डां. संजय सिंह

-प्रतापगढ़ में रतना सिंह,

-कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल

-फतेहपुर से राकेश सचान

-बहराइच से सावित्रीबाई फुले

-संतकबीरनगर से परवेज खान

-बांसगांव से कुश सौरभ

- लालगंज से पंकज मोहन सोनकर

- मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी

- राबर्ट्सगंज से भगवती प्रसाद चौधरी

इनमें कानपुर, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर से श्री प्रकाश जायसवाल, रत्ना सिंह और संजय सिंह पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं चुनाव। इससे पहले 7 मार्च को कांग्रेस ने यूपी से 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी जिनके नाम निम्न हैं-

-रायबरेली से सोनिया गांधी
-अमेठी से राहुल गांधी
-सहारनपुर से इमरान मसूद
-बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी
-धौरहरा से जितिन प्रसाद
-उन्नाव से श्रीमती अनु टंडन
-फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद
-अकबरपुर से राजाराम पाल
-जालौन(एससी) बृज लाल खबरी
-फैजाबाद से निर्मल खत्री
-कुशीनगर से आरपीएन सिंह