
एमपी में चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव की तनातनी बनी हुई है।
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपने 22 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा कर दिया। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच खींचातानी दिख रही है। दोनों पार्टियों एक दूसरे के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि तक करार दिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ, आईपी सिंह ने ने कहा कांग्रेस के साथ पूछते भी सपा का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। राहुल गांधी एक वंशहीन नेता है, जो अपने ननिहाल इटली के लिए की उपयुक्त है।
यह भी पढ़ें:अजय राय के बयान पर नाराज हुए अखिलेश यादव, बोले- चिरकुट नेताओं से सपा पर बयानबाजी बंद कराए कांग्रेस
सपा नेता रामगोपाल ने कांग्रेस नेताओं को बताया छुटभैये
जब से कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में किनारे किया है तभी से दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। यहां तक कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने साथ धोखा करार दिया है। वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अखिलेश-वखिलेश को छोड़िए। कांग्रेस की ओर से आ रहे बयानों पर सपा नेता रामगोपाल यादव की भी तीखी टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को छुटभैये करार दिया है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह रिएक्शन, बोले- गठबंधन मजबूत होगा और भाजपा हारेगी
Published on:
21 Oct 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
